सरायकेला बार के अधिवक्ता लगातार तीसरे कार्य दिवस भी
न्यायिक कार्य से खुद को रखे अलग…
सरायकेला Sanjay : झारखंड राज्य बार काउंसिल में लिए गए निर्णय के आलोक में जिला बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ताओं के हित की लगातार अनदेखी किए जाने के मामले को लेकर जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता लगातार तीसरे कार्य दिवस सोमवार को भी न्यायिक कार्य से खुद को अलग रखे। बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बताया राज्य में बेतहाशा कोर्ट फी में बढोत्तरी, राज्य में एडभोकट प्रोटेक्शन एक्ट नहीं लागू करने, बजट में अधिवक्ता कल्याण के लिए निधि आवंटन नहीं करने, लोक अभियोजक एवं अपर लोक अभियोजक राज्य के बार एसोसिएशनो से नहीं बनाने समेत अन्य मांगों को लेकर पूरे राज्य के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से दूर रहे। इसको लेकर रांची में 8 जनवरी को आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर सोमवार को भी एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से खुद को अलग रखें। सरायकेला बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता सोमवार को न्यायिक कार्यों से अपने आप को दूर रखे।
