Spread the love

वार्ड 17 प्रभात पार्का में खूब फल-फूल रहा है अवैध तरीके से बालू खनन

और बिक्री का धंधा, आमजन ट्रेक्टर की आवाज से परेशन, स्थानिय थाना कार्रवाही को मौन

आदित्यपुर – सरकार और प्रशासन बालू के अवैध खनन और धंधे को रोकने में विफल साबित हो रहा है। इधर लगातार अवैध कारोबारियों का दबदबा बढ़ता जा रहा है। माफियाओं द्वारा आक्रमकता दिखाई जा रही है। पुलिस-प्रशासन द्वारा लगातार बालू लदे ओवर लोड ट्रक और ट्रैक्टर पकडे जाने की कारर्वाई के बावजूद इस धंधे पर रोक नहीं लग पा रहा। खुलेआम धंधा हो रहा है। आदित्यपुर गम्हरिया के सड़को हाइवा और ट्रेक्टर से लोड गाड़ी दौड़ती नजर आ रही है । इतना ही नही वाहन चेकिंग के दौरन पुलिस को केवल दो चक्का वहान और बिना सीट वैल्ट के चालक दिखते है पर अवैध कारोबार करने वाली हाईवा और ट्रक्टर नजर नही आती । आदित्यापुर के वार्ड 17 प्रभात पार्क के समीप खरकाई नदी से रात को बालू ठप्प किया जा रहा है और दिन के उजाले में बालू कारोबारी खुलेआम बालू का उठाव कर रहे है ।इस मामले में आदित्यपुर थान जिला खनन विभाग की मौन दर्शा रही है और साफतौर पर कुछ कह भी रही है । वही वार्ड 17 के स्थानिय लोग अवैध बालू उठाव ट्रेक्टर के आवज से परेशन है उनका कहना है कि दिन रात ट्रेक्टर चालन से रात को सो नही पाते बच्चों को भी पढ़ाई भी बाधित हो रही है । शिकायत पर माफिया की ओर से धमकी दी जा रही है ।

Advertisements

You missed