लोकसभा चुनाव हारने के बाद समीर मोहंती ने कार्यकर्ताओं के साथ की समीक्षा बैठक, कहा लोकसभा चुनाव में हुए चूंक से सीख लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे
(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया के डाकबंगला परिसर में लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती की हुई हार पर शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख धनंजय करुणामय की अध्यक्षता में झामुमो नेता और कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे प्रत्याशी सह बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती शामिल थे. इस बैठक का संचालन बलराम महतो ने किया. बैठक में बारी बारी से प्रखंड के विभिन्न पंचायत के बूथों पर मिले वोट की समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक में चुनाव में मिली हार का मुख्य मुद्दा क्षेत्र में प्रभावित हुए विकास कार्य ही मुख्य मुद्दा रहा. हर कार्यकर्ताओं ने कहा की गांव और टोला में पूर्व में दिए गए ग्रामीणों की मांग पर विकास कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण उन गांव के बूथों पर पार्टी को कम वोट मिलने का कारण बताया. कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा की मतदान के पूर्व की रात सही ढंग से संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने बूथ की निगरानी नहीं करने के कारण वोट का बंटवारा हुआ जो हार का दुसरा मुख्य कारण बना. बैठक को संबोधित करते हुए प्रत्याशी सह विधायक समीर मोहंती ने कहा कि जिस जिस बूथ में वोट कम मिला है उन सभी बूथों में खुद जाकर बैठक करेंगे. साथ ही प्रत्येक बूथ कमेटी का पुनर्गठन करेंगे. उन्होंने कहा की हर पंचायत में कम से कम महीने में एक बैठक कर उन पंचायत के लोगो से सीधा संवाद कर सभी समस्यो को समाधान करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा की वे कार्यकर्ताओं की मांग पर अपने फंड से योजना की स्वीकृति देने का काम किया. वे हमेशा एक विधायक के तौर पर नहीं बल्कि एक सेवक के रूप में हमेशा क्षेत्र के लोगों के साथ जुड़े रहे. उन्होंने कहा कि हार का मुख्य कारण विकास कार्य प्रभावित होना नहीं है बल्कि हमारे कमियों के कारण चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता राज्य सरकार और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को सही ढंग से जनता के समक्ष नही रख पाने के कारण क्षेत्र में हमें कम वोट मिला हैं. विधायक समीर मोहंती ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता सजग और सतर्क रहें विगत तीन माह बाद विधानसभा चुनाव होना है सभी कार्यकर्ता अभी से ही लोकसभा चुनाव में हुए चूक से सीख लेकर अभी से ही और भी मजबूत होकर क्षेत्र में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करें तभी विधानसभा चुनाव में पुनः पार्टी का परचम लहरेगा. साथ ही उन्होंने कहा की विधायक के तौर पर वे हमेशा अपने क्षेत्र के विकास को लेकर तत्पर रहेंगे. इस मौके पर जिला सचिव घनश्याम महतो, श्याम मांडी, राकेश मोहंती, गोपन परिहारी, अमर हांसदा, पिंटू महतो, समीर दास, शिवचरण हांसदा, विशाल बारिक, मदन मोहन हेंब्रम, सुंदर हेम्ब्रम, पुलक रंजन महापात्र, राणा मल्लिक, झंटू भोल, प्रिय गोपाल मंडल, राहुल महतो, मिथुन कर, मिथुन महतो, बबलू हेंब्रम, बैद्यनाथ महाली समेत अन्य उपस्थित थे.
