Spread the love

उपायुक्त ने की समग्र शिक्षा अभियान और मध्यान्ह भोजन से संबंधित बैठक..

बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध

होगी कार्रवाई….

सरायकेला। उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा अभियान एवं मध्यान भोजन योजना से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विद्यालय में शिक्षकों के द्वारा बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रखंड वार काफी कम पाए जाने पर उपायुक्त ने बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

पाठ्य पुस्तक एवं यूनिफार्म वितरण की सभी प्रखंडों में स्थिति काफी अच्छी पाए जाने पर सराहा गया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना वर्ग पहली से बारहवीं तक के सामान्य जाति के बच्चों की उपलब्धि शत प्रतिशत पाई गई। नौवीं से 12वीं वर्ग के छात्राओं के लिए पोशाक, कॉपी एवं नोटबुक के लिए 94.61% डीबीटी पाया गया। वर्ग नवी एवं दसवीं के छात्र की पुस्तक उपलब्धि 96% रही। वर्ग पहली से आठवीं तक के बच्चों को 71% निशुल्क पोशाक की उपलब्धि रही।

एसडीएमआईएस में बच्चों का आंकड़ा 82% अपलोड बताया गया। टीचर उपस्थिति 70% और छात्र उपस्थिति 50% बताई गई। विद्यालय विकास अनुदान राशि का 9% खर्चा बताया गया। डहर ऐप में विद्यालय से बाहर रह गए बच्चों का 85% डाटा अपलोड बताया गया। विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार एवं विद्यालय स्तर पर एससी एसटी और ओबीसी का सर्टिफिकेट बनाए जाने पर चर्चा की गई। विद्यालय स्तर पर पीटीएम बैठक का आयोजन एवं बैंक के द्वारा खाता खोलने के संबंध में चर्चा की गई।

मौके पर उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के वार्डन को भोजन में साफ सफाई के प्रति विशेष एहतियात बरतने का दिशा निर्देश दिया। बैठक में अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, एडीपीओ, एपीआरओ शोभा उपाध्याय, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के सभी वार्डन उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed