AISMJWA ने चलाया अभियान,सत्र में रखो हमारी मांग…
(राष्ट्रीय महासचिव के प्रयास से दर्जनों विधायकों के मोबाइल तक पहुंचा एक ही संदेश…)
जमशेदपुर: AISMJWA के एक प्रयास की पूरे झारखंड के पत्रकारों में चर्चा शुरू हो गई है.यह प्रयास ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया के एक मैसेज की देन है जो उन्होंने न सिर्फ AISMJWA के सभी व्हाट्सएप ग्रुप में बल्कि दर्जनों विधायकों के मोबाइल पर भी भेजकर निवेदन किया है.
इस मैसेज को श्री भाटिया ने व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर लिखा कि इस संदेश को सभी पत्रकार साथी अपने स्थानीय विधायक को भेजें.इसके बाद राज्य के कई पत्रकारों ने दर्जनों विधायकों को यह मैसेज उनके व्हाट्सएप नंबर पर भेजना शुरू कर दिया है.
यह मैसेज कुछ इस तरह से टाईप है कि इसे बस विधानसभा में उठाया जाना है और यह एक विधायक की संसदीय भाषा में ही लिखा गया है जैसा कि विधानसभा के सत्र में विधायक किसी मांग को उठाते समय लिखते हैं.अभी तक ऐसी ही मांगे बीते 10 सालों से विधायक इरफान अंसारी,मंगल कालिंदी,इंद्रजीत महतो और जय प्रकाश पटेल जैसे विधायक सत्र में उठा चुके हैं.
इतना ही नहीं पत्रकार सुरक्षा कानून,बीमा,पेंशन,एक्रीडेशन और आवास जैसी पुरानी और मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर राज्य में दर्जनों बार अब तक कई मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, स्थानीय पदाधिकारियों और राजनीतिक दलों को ज्ञापन भी सौंपे जा चुके हैं.
इस संदर्भ में ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल बंटी ने कहा कि राज्य में अनगिनत बार धरना-प्रदर्शन और पत्रकार विरोधी नीतियों का जमकर विरोध भी विभिन्न जिलों में हुआ है.इतना सब होने के बावजूद पत्रकारों को सिर्फ तारीख पर तारीख ही दी गई है लेकिन ऐसोसिएशन अपना प्रयास जारी रखेगा.
ये मैसेज भेज कर विधायकों से निवेदन कर रहे हैं सभी पत्रकार 👇🏻
– शून्यकाल की सूचना-
राज्य में पिछले कुछ वर्षों से पत्रकारों पर न सिर्फ फर्जी मामले दर्ज किए जा रहे हैं बल्कि आए दिन समाचार संकलन करने पर हमले भी हुए हैं.पत्रकार समाज का आईना है जो सच्चाई को दिखाने के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं करते इसलिए उनकी सुरक्षा,स्वतंत्रता और संवर्धन भी राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.
अत: मैं आसन के माध्यम से राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून,पत्रकार आयोग का गठन,नि:शुल्क बीमा,पेंशन,एक्रीडेशन और प्रधानमंत्री आवास योजना में प्राथमिकता की मांग सरकार से करता हूं.👆🏻