वरिय पत्रकार और ऐसोसिएशन के पदाधिकारी संजय सिंह के पिताजी का निधन…..
AISMJWA के बोकारो प्रमंडलीय महासचिव एवं दैनिक भास्कर झरिया के संवादाता संजय सिंह के पिता नाथु सिंह का निधन हो गया.बुधवार को उनके पैतृक निवास हजारीबाग के चतरा के कमात गांव में 80 साल के श्री सिहं एक पखवारे से बीमार चल रहे थे.इनके मौत से पूरा परिवार मर्माहत है.उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव कमात से ही किया जाएगा.नाथु सिंह के चार पुत्र हैं जिसमें बड़े पुत्र पत्रकार संजय सिंह के बाद प्रदीप,मुकेश और योगेश है.नाथु सिंह की पत्नि सावित्री देवी का निधन दो वर्ष पूर्व ही हो चुका है.
ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया,प्रदेश अध्यक्ष रामप्रवेश सिहं,कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम शरण सिंह,महासचिव शैलेंद्र जायसवाल,प्रमंडल अध्यक्ष आरके सिहं,जिला अध्यक्ष योगेश सोनी सहित प्रदेश,प्रमंडल और जिला कमिटी के पदाधिकारियों ने फोन कर संजय सिंह से जानकारी ली और शोक संवेदना प्रकट की.
प्रीतम सिंह भाटीया (संपादक,झारखंड ऑर्ब्जवर)
