Spread the love

श्रद्धा सरना समिति का दुसरा बार अध्यक्ष बने अजय उरांव

राँची/अनगड़ा । श्रद्धा सरना समिति का द्वितीय औपचारिक बैठक सम्पन्न हुआ बैठक में पुरूष के साथ महिलाओं की भी भागीदारी रही बैठक से पूर्व महिलाओं द्वारा सरना स्थल में सरना भजन किया गया  बैठक समिति के अध्यक्ष अजय उरांव के नेतृत्व में किया गया सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष अजय उरांव उपाध्यक्ष रवि किशोर उरांव गौरीशंकर मुण्डा सचिव दशरत मुण्डा उपसचिव बिट्टू उरांव बिरेन्द्र उरांव कोषाध्यक्ष नीरज मुण्डा उपकोषाध्यक्ष मोहन उरांव को बनाया गया  । 2 अप्रैल को 22 वां वर्षगांठ समारोह धूमधाम से बनायी जानी है 3 अप्रैल को खोहड़ा प्रदर्शन एव विशाल जुलूस निकाली जानी है इसके लिए कमेटी के पदाधिकारियों को अपनी अपनी दायित्व सौंपी गई है । अजय तिर्की ने बताया कि कार्यक्रम में  चमरा लिंडा शिल्पी नेहा तिर्की इरफान असांरी  विधायक राजेश कच्छप की उपस्थिति होगी  अतिथिगणों के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है । मौके पर ग्राम प्रधान सह संरक्षक जितेन्द्र उरांव सहित संदीप उरांव, अर्जुन मुण्डा, विजय उरांव, करण उरांव, मनु उरांव, दिलीप पहान, मोहन उरांव, अमीत, सूमीत, निशांत, सुलेन्दर अनीता देवी, गीता देवी, मीणा देवी, कुन्ती देवी सहित कई माहिलाओं का उपस्थिती रही ।