आजसू पार्टी ने रामपुर पंचायत में ग्राम प्रभारी की घोषणा किया…
नामकुम (अर्जुन कुमार) ।
प्रखंड के रामपुर पंचायत के बुदरी में आजसू पार्टी का बैठक पंचायत प्रभारी लेशन टोप्पो की अध्यक्षता में की गयी । सभी राजस्व ग्राम में एक पुरुष एवं एक महिला ग्राम प्रभारी बनायें गए । साथ ही आजसू पार्टी के सिद्धांतो को बताया गया। बुजुर्ग पुरुष एवं महिला को बढ़ते ठण्डा को देखते हुए कंबल दिया गया ।
मौके पर विधानसभा प्रभारी जितेंद्र सिंह, केंद्रीय सचिव पारशनाथ उरांव, नामकुम प्रखंड उपप्रमुख वीणा देवी, आजसू पार्टी रांची जिला वरीय उपाध्यक्ष प्रकाश लकड़ा, धर्म वीर सिंह एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।
Related posts:
