Spread the love

बहरागोड़ा के शिशु उद्यान में आजसू पार्टी की हुई बैठक, विधानसभा चुनाव में संगठन को मजबूत करने पर हुई चर्चा

(देवाशीष नायक) बहरागोड़ा के शिशु उद्यान पार्क में आजसू पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक किया गया. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू के विधानसभा प्रभारी फनी भूषण महतो शामिल हुए. ग्राम प्रमुख एवं पिलार सदस्य की उपस्थित बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव के ग्राम प्रभारी उपस्थित. बैठक में संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा किया गया. इस बैठक के माध्यम से प्रशिक्षण सह विचार गोष्ठी को लेकर सम्मेलन किया गया. बैठक को सम्बोधित करते हुए आजसू नेता फनी भूषण महतो ने कहा की एक बूत में 10 पुरुष वर्ग, 15 चूल्हा प्रमुख दीदी और पिलर सदस्य रहेंगे. उस बूथ में हमारा पंचायत का बूथ मॉनिटरिंग करेंगे. एक बूथ में आजसू पार्टी का 35 लोग बैठेंगे और लोगों का पूंजी बढ़ाने का काम करेंगे. क्योंकि प्रत्येक गांव में बूथ नहीं है. लेकिन एक पंचायत में काम से कम 12 से कम नहीं है. उन्होंने बताया कि 12 बूथ मे करीब करीब आजसू पार्टी के 300 लोग एक पंचायत में सिपाही खड़ा रहेंगे. इस मौके पर प्रखंड के प्रभारी नवीन महतो, प्रखंड अध्यक्ष अशोक बारिक, कालिया प्रसाद हांसदा, काली मुर्मू , बुद्धेश्वर मन्ना, मोतीलाल बारिक, ठाकुर बेसरा, सुनील मुर्मू, कार्तिक महापात्र, नेहा नईक आदि उपस्थित थे. बहरागोड़ा मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Advertisements

You missed