Spread the love

नइटिंगल स्कूल ऑफ नर्सिंग में कैपिंग एवं सपथ ग्रहण समारोह आयोजित…

राँची/अनगड़ा : अर्जुन कुमार ।

Advertisements
Advertisements

प्रखंड के मिलन चौक स्थित नइटिंगल स्कूल ऑफ नरसिंग में कैप्पिंग एंड लाइट सेरोमणी समारोह का आयोजन किया गया । बेच 2022 – 2025 जी एन एम  व  2022 –  2024 के ए एन एम नर्सिंग के विद्यार्थियों को कैप पहनाकर सपथ दिलाया गया ।  कार्यक्रम का मुख्य अतिथि झारखंड सरकार पूर्व उप मुख्यमंत्री सह आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो विशिष्ट अतिथि आजसू पार्टी केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत  डॉ दिनेश ठाकुर अनगड़ा पश्चिमी के जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा जिला वरीय उपाध्यक्ष सह खिजरी विधानसभा पूर्व प्रत्यासी पारसनाथ उरांव आजसू पार्टी वरीय उपाध्यक्ष प्रकाश लकड़ा  भाजपा ग्रामीण जिला मीडिया प्रभारी रामसाय मुंडा  आजसू प्रखंड अध्यक्ष जगरनाथ महतो हेसल पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मदरा मुंडा  जिला वरीय उपाध्यक्ष जलनाथ चौधरी आजसू वरिष्ठ नेता जितेंद्र सिंह एवं आजसू वरिष्ठ नेता काशीनाथ महतो रहें ।

मुख्य अतिथि सुदेश महतो ने बताया वर्तमान समय में  नइटिंगल जैसे निजी संस्था राज्य में नर्स की कमी को पूरी करने में सहयोगी बन सकता है , केरल के नर्स का उदाहरण देते हुए श्री महतो ने बताया संस्था को जनता के प्रति अपना विश्वास कायम करना चाहिए जिससे प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद विद्यार्थियों को रोजगार के लिए भटकना ना पड़े ।   सेवक का भरोसा नहीं टूटना चाहिए । प्राचार्या लखिया लकड़ा ने बताया केप पहनाने का मतलब उन्हें सेवा के लिये ताजपोशी किया जाता है उन्हें यह बोध कराया जाता है कि अब से उनका भी समाज के प्रति सेवा की जिम्मेवारी है जिनको पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाना है । मौके पर संस्था के चैयरमेन अजित महतो प्राचार्या लखिया लकड़ा  अर्जुन राम किसुन महतो  सूरज महतो गबेश्वर महतो गोबरधन महतो  एवं सैंकड़ों के संख्या में जी एन एम , ए एन एम के विद्यार्थी मौजूद रहें ।

Advertisements

You missed