Spread the love

गेतलसूद कश्मीर कॉलोनी के 200 परिवारों का आशियाना खतरे में…

अनगड़ा: अर्जुन कुमार । प्रखंड के गेतलसूद कॉलोनी में 50 साल से बसे लगभग 200 परिवार के आशियाना उजाड़े जाने का मामला सामने आया है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुल 7.5 एकड़ भूमि में से दो एकड़ भुमि में 1977 से नालंदा सेरामिक्स इंडस्ट्रीज में काम करने वाले 200 मजदूर उसके बंद होने के बाद भी आज तक बसे हुए हैं।

यह इंडस्ट्रीज 1987 में मजदूरों के लाखो रुपये लेकर भाग गया जो आज भी उसके क्वार्टर में रह रहे हैं। रियाडा इस भूमी को किसी दूसरी कंपनी को लीज पर दे दिया है। उसने वन विभाग के आदेश के बगैर वहां लेगे पेड़ों की कटाई कर दी और चारो तरफ ट्रेंच कटाई के लिए जेसीबी लगा दिया और ट्रेंच काट दिया । जिसे देख वहां बसे लोग उस समय भड़क गये भड़क गए जब घर के आगे से ट्रेंच काटने लगे लोगों के मना करने पर घर के आगे ट्रेंच काटना बंद किया गया है ।

कश्मीर कॉलोनी के लोगों ने इसी मेटर को लेकर एक बैठक किया जिसमें नालंदा सेरामिक्स इंडस्ट्रीज में काम करने वाले मजदूर मनोहर सिंह ने बताया सन 1973 – 74 में कम्पनी में प्रोडक्शन का कार्य शुरू हुआ था उसी समय हम सभी मजदूरों को क्वार्टर कम्पनी के द्वारा दिया गया था लगभग चार वर्ष कम्पनी चलने के बाद बंद हो गया 6 वर्ष बाद फिर चालू किया गया 2 वर्ष चलने के बाद कम्पनी शट डाउन ले लिया और हमलोगों का मजदूरी का जो बकाया राशि था वो आज तक नहीं मिला ना ही कम्पनी के कोई प्रतिनिधि आज तक किसी तरह का कोई सूद लेने आया है किसी तरह मजदूरी करके जीवन गुजर बसर कर रहें हैं ।

मजदूर परिवार के महिलाओं ने बताया कि हम सभी लोग लगभग 50 से 60 वर्षों से अबतक इसी कॉलोनी में रह रहें हैं हमलोगों का वोटर कार्ड राशन कार्ड यू आई डी कार्ड सब येहीं का है रास्ता भी सरकार द्वारा बनाया गया है हमलोगों को रहने दिया जाय इस समय हमलोग कहाँ जाएंगे । इस सम्बंध में यहाँ के लोगों के द्वारा स्थानीय प्रशासन को भी इस समस्या से अवगत कराया गया है हालांकि लोगो ने बताया कि अबतक प्रशासन के द्वारा किसी तरह का कोई मदद नहीं दिया गया है ।

मौके पर मनोहर सिंह दसईया महली पूनम देवी जेलल लोहरा रोहणी देवी कांति देवी शांति देवी बालमुकुंद लोहरा छोटू महतो शिवनाथ महली मालती देवी विकास करमाली करम नायक विमल उरांव सरिता देवी अनिता देवी समेत दर्जनों महिला पुरूष मौजूद रहें ।

Advertisements

You missed