अनगड़ा राम परिवार ने जरुरत मंद लोगों को सुखा राशन प्रदान कर कि मदद…
राँची/अनगड़ा । समाजसेवी अर्जुन राम व राम परिवार की ओर से जमुवारी निवासी स्वर्गीय सुक्रमणि देवी के आश्रितों को सुखा राशन प्रदान किया गया । अर्जुन राम ने बताया कि जरुरत मंद लोगों को मदद कर अच्छा लगता है । मौके पर सूरज राम कृष्ण मुंडा भोला मुंडा अजय मुंडा समस्त ग्रामीण मौजूद रहें ।
