Spread the love

बिजली की लचर व्यवस्था से परेशान महली हु हु गांव के ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबुर…


अनगड़ा (अर्जुन कुमार ) । प्रखंड के महली हु हु गांव के ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबुर । बता दें दो महीने से महली हु हु गांव के ट्रांसफर्मर खराब है । ट्रांसफार्मर खराब होने से अंधेरे में रहने को ग्रामीण मजबूर है । बच्चों को पढ़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

ग्रामीणों ने बताया कि खराब ट्रांसफार्मर को लेकर सम्बंधित पदाधिकारी को अवगत कराया गया है किन्तु अबतक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है । भाजपा नेता उमेश बड़ाइक ने बताया कि समस्या को सम्बंधित पदाधिकारी से मिलकर जल्द ही समाधान किया जाएगा ।

You missed