Spread the love

तीन दिवसीय कार्यक्रम “धात्विका”, जिसके प्रायोजक है ब्राईटस एकेडमी…

सिंदरी:सरदार हरेन्द्र सिंह

Advertisements

तीन दिवसीय कार्यक्रम “धात्विका”, जिसके प्रायोजक है ब्राईटस एकेडमी, आज बड़े उत्साह और सफलता के साथ संपन्न हुआ। दिन की शुरुआत माइक्रोस्ट्रक्चर परीक्षा प्रतियोगिता “मेटल-ओ-ग्राफी” जिसे ब्राइटस एकेडमी द्वारा संचालित किया गया है, के दूसरे दौर से हुई। एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में सभी आयोजनों के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

विभिन्न आयोजनों में उल्लेखनीय रैंक धारक इस प्रकार हैं:
आरंभ में प्रथम स्थान- अभिषेक कुमार, गजेंद्र पाठक, द्वीतीय– विवेक पाण्डे, हर्ष कश्यप,
तृतीय– पायल जायसवाल, प्रिंस राज; स्थनन में डी रौनक एवं अंशिका; ज्ञान उद्योग में हर्ष राज; परिवर्तन(प्रथम वर्ष) में प्रथम – अनमोल कुमार, अनुराग रजक, बलराम कुमार महतो, द्वितीय – आकाश गुप्ता, आर्यन राय (मैकेनिकल), आकाश सिंह, तृतीय – विशाल यादव, देवरोशन कुमार (सिविल), ऋषव राज (सिविल); अवसर में प्रथम – आदित्य कुमार कन्हैया, द्वितीय- शालिनी भारद्वाज और नाजिया आफरीन, तृतीय- रोमा राज और सुहानी वर्मा; परिवर्तन(द्वितीय से चौथे वर्ष) में प्रथम – शालिनी भारद्वाज & नाजिया आफरीन, द्वितीय रीत सिन्हा और तिशा अग्रवाल तथा मेटल-ओ-ग्राफी में प्रथम – डी. रौनक, द्वीतीय – आरती, तृतीय स्थान – मो० अल्ताफ ने प्राप्त किया।

मौके पर धात्विका के टी. शर्ट डिजाइनिंग प्रतियोगिता की भी घोषणा की गई।धत्विका के प्रभारी प्रोफेसर कीर्ति माधवी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन दिया। विभाग के प्रमुख डॉ. बीएन रॉय ने कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी और छात्रों से भविष्य में भी इस तरह के समृद्ध कार्यक्रमों का आयोजन और भाग लेने का आग्रह किया।

डॉ. ए.के.रजक, डॉ. संग्राम हेम्ब्रम, डॉ. सुमित शर्मा, डॉ. नंद किशोर कुमार, प्रोफेसर इज़हार हुसैन, प्रोफेसर बाबुल दास, प्रोफेसर मोनिका गौतम और प्रोफेसर बीएन चौधरी सहित संकाय सदस्यों ने छात्रों के साथ प्रोत्साहन और प्रेरणा के शब्द साझा किए। पाठ्येतर गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी और संलग्नता के महत्व पर जोर देना।

इस मौके पर पूर्व संयोजक दीपेश जयसवाल, पूर्व सचिव अनुराग सोनी, पूर्व कोषाध्यक्ष अभिजीत कुमार, संयोजक संयम आर्य, सचिव राहुल भास्कर, कोषाध्यक्ष रौनक रवानी और सभी सदस्य भी मौजूद थे।

Advertisements

You missed