कुर्मी जनजाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग, अंचलाधिकारी अनगड़ा को सौपा ज्ञापन…
रांची (अनगड़ा) अर्जुन कुमार- कुरमी जनजाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने को लेकर अंचलाधिकारी अनगड़ा को ज्ञापन सौंपा गया । बताया गया कि कुरमी जनजाति देश की आजादी से पहले प्रिमिटिव ट्राइब (आदिम जनजाति) में सूचीबद्ध किया गया था। भारत सरकार द्वारा प्रेषित पत्रांक 26. 12. 50-RG दिनांक – 15 . 02. 1951 जनजातीय सूची में कुरमी जनजाति का उल्लेख नहीं होने के कारण तत्कालीन सांसद सदस्य हृदयनाथ कुजूर संसद में पूछे गए प्रश्न के जवाब में देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सरकारी भूल एवं भूल सुधारने की बात कबूल की थी। तब से अब तक 72 वर्षों से लगातार जनजाति अनुसूचित जाति की सूची में सूचीबद्ध हेतु संघर्षरत है इस मुहिम के अंतर्गत पूरे प्रदेश में एक साथ प्रत्येक प्रखंड में मांग पत्र सौंपा जा रहा है यदि राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार यथाशीघ्र कुरमी जाति को अनुसूचित जाति की सूची में सूचीबद्ध करने की पहल नहीं करती है तो आगामी 20 सितंबर 2022 से पूरे झारखंड में अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम किया जाएगा । मौके पर दुर्गा महतो आतिश महतो समेत कई कुरमी नेता उपस्थित रहे ।
Related posts:
