Spread the love

बिचौलियों और जमीन माफिया के द्वारा भष्ट्राचार पर रोक लाने को लेकर आदिवासी मुलवासी एकता मंच ने सात सुत्री मांगो को लेकर दिया एकदिवसीय प्रर्दशन…..

 

 

अनगड़ा (अर्जुन कुमार प्रमाणिक) मंगलवार को आदिवासी मूलवासी एकता मंच के बैनर तले डाक बंगला अनगड़ा में सैकड़ों प्रभावित लोग एकत्रित होकर जूलूस के साथ अंचल कार्यालय पहुंचे । कार्यालय में जमीन संबंधी व्यापक भ्रष्टाचार के खिलाफ मंच के अध्यक्ष रामोपदो महतो के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया गया । आदिवासी मुलवासी एकता मंच के द्वारा सात सुत्री मांग पत्र सौंपा भी सौंपा गया । मांग पत्र में लिखा गया की सरकारी पदाधिकारी के द्वारा सेवा अधिकार गारंटी अधिनियम का धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जिसका सख्ती से पालन होना चाहिए। इस नियम के तहत 21 दिन के अंदर ही आवेदन कर्ता के कार्यों को निपटारा किया जाए।
ऑनलाइन पंजी-2 में खाता नंबर ,प्लॉट नंबर और रखवा 0 (जीरो) दर्ज है जिसे सुधारने के लिए ग्रामीण किसानों को अवैध रूप से रुपए वसूली पर रोक लगाई जाए।
आम एवं खास गैरमजरूआ जमीन का बाहरी लोगों के नाम बंदोबस्ती बंद किया जाए । मौजा राजाडेरा,थाना न० 48, खाता न०275 में डा० नितिन शरण को प्लाट न० क्रमशः70,17,80,12,138,110,117,112,52,45,613633,09,20,30,05,181,23 कि गैरमजरूआ जमीन है जिसका कुल रकवा 11एकड़ 51 डिसमिल पर अंचल कार्यालय द्वारा कब्जा दिया गया है उसे अविलंब हटाया जाए।
वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन तथा प्रधानमंत्री आवास आदि योजना में बिचौलियों पर रोक लगाकार जरूरतमंद व्यक्ति को इसका लाभ दिया जाए।
छात्र-छात्राओं को शिक्षण एवं नियोजन के लिए खतियान द्वारा जाति आवासीय आय प्रमाण पत्र बनाने हेतु आवेदन को बार- बार रिजेक्ट करके परेशान करना बंद हो।
विदित हो कि अनगड़ा प्रखंड कार्यालय में घोर अनियमितता है और अधिकारियों तथा बिचौलियों के मिलीभगत से जनता त्रस्त है । ज्ञापन के माध्यम से यह भी अल्टीमेटम दिया गया कि यदि 20 सितंबर तक कार्य पद्धति में सुधार नहीं हुआ तो आगामी 22 सितंबर 2022 को हजारों प्रभावित लोगों के साथ, अंचल कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी किया जाएगा। मौके पर आदिवासी मूलवासी एकता मंच के अध्यक्ष रामपोदो महतो, सचिव मुन्ना मुंडा, संयोजक सखीचंद महतो,दिनबंधु उराँव, किष्टो कुजूर, केशव करमाली, कमलेश पहान,थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed