Anghra स्वच्छता ही अच्छे स्वास्थ्य
की कुंजी है : रोशन लाल मुंडा….
अनगड़ा (अर्जुन कुमार प्रमाणिक) प्रखंड अंतर्गत सिरका पंचायत में सफाई अभियान चलाया गया।इस सफाई अभियान का नेतृत्व मुखिया श्री रोशनलाल मुंडा कर रहे थे। गांव की नालियां जाम और रोड किनारे किनारे झाड़ियां आ गई थी। जिसको गांव के ही युवकों ने साफ करने का निर्णय लिया। बारिश हो जाने के कारण गांव की गलियों में पानी जमा हो जाता है,
जिससे ग्रामीणों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं नालियां जाम होने के कारण गांव का गंदा पानी सड़कों पर भी बह रहा था जिससे वाहन चालकों के साथ पैदल चलने वाले को भी आवागमन में दिक्कत हो रही थी। मुखिया श्री रुरोशनलाल-मुंडा ने कहा कि सफाई अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है
अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत का निर्माण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। अस्वच्छ भारत की तस्वीरें भारतीयों के लिए अक्सर शर्मिंदगी की वजह बन जाती है इसलिए स्वच्छ भारत के निर्माण एवं देश की छवि सुधारने का यह सही समय एवं अवसर है। यह अभियान न केवल नागरिकों को स्वच्छता संबंधी आदतें अपनाने बल्कि हमारे देश की छवि स्वच्छता के लिए तत्परता से काम कर रहे देश के रूप में बनाने में मदद करेगी।
मौके पर वार्ड (10) सदस्य रंजीत करमाली, प्रणव महतो(08) राजू महतो,शिबू मुंडा,अजीत महतो,कालीचरण मुंडा,रमेश महतो,मंगल महतो, कमलेश महतो,साहेबराम महतो,राजू मुंडा,मनेश महतो, लालदेव महतो,आदि सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।