Advertisements
Spread the love

कोलकाता में चिकित्सक मौमिता देवनाथ के साथ गलत होने के विरोध में चाकुलिया में अक्रोशित युवाओं ने कैंडल जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) कोलकाता के आईजी कर अस्पताल में प्रशिक्षु चिकित्सक मौमिता देवनाथ के साथ हुए बलात्कार और निर्मम हत्या के विरोध में चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नया बाजार स्थित सुभाष चौक में युवा समाजसेवी मुकेश सिंह के नेतृत्व में शनिवार की शाम कैंडल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. ज्ञात हो की कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर मौमिता देवनाथ की रेप के बाद हुई हत्या को लेकर पूरे देश के लोग आक्रोशित हैं. इस जघन्य अपराध को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शनों का दौर लगातार जारी है. इस दौरान लोगो ने केन्द्र सरकार से दोषियों को चिह्नित कर फाँसी की सजा देने की माँग भी की गई. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाने की माँग भी की गई. इस मौके पर पिंटू सिंह, संदीप चक्रवती, बिक्रम बारीक, तरुण बेरा, संतु नायक, धनेश सिंह, मुन्ना महतो, सोनू सिंह, हरजीत सिंह, राजा मल्लिक, राहुल डे, कांचन डे आदि उपस्थित थे.

You missed