Spread the love

हजारीबाग के कानंदबन माउंट फोर्ट विद्यालय में वार्षिक रुबी जुबली उत्सव मनाया गया

हजारीबाग (रिपोर्ट: बालेश्वर महातो) चुरचू प्रखंड के माउंट फोर्ट विद्यालय में हरेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरसो उल्लास के साथ रूबी जुबली समारोह मनाया गया है। बताते चले की, इस स्कूल संचालक ने 2 जनवरी 1984 को एक पेड़ के नीचे से चार – पांच बच्चों को पढ़ना शुरू किया था । समय के अंतराल में विद्यालय का स्वरूप बदलता गया । क्षेत्र में इस स्कूल को माउंट फोर्ट स्कूल कानाबंद से जाने जाते हैं । वर्तमान समय में इस विद्यालय में कुल सात सिस्टर और दो शिक्षक दो सौ से अधिक बच्चों पढ़ाते हैं। गरीब से गरीब बच्चा पढ़ाई करते हैं। दोपहर का भोजन की भी सुविधा मुफ्त में बच्चों को दिया जाता है । स्कूल संचालन और व्यवस्था अब्राहम ब्रदर के देख रेखा में होता है।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…