वन विभाग द्वारा जिले में किया जा रहा है एशियन वाटर बर्ड्स सेंसस…
सरायकेला संजय मिश्रा:
Advertisements
Advertisements
सरायकेला। जिला वन एवं पर्यावरण संरक्षण विभाग सरायकेला-खरसावां के तत्वावधान विभागीय निर्देश के अनुसार वर्ष 2023-24 का वार्षिक एशियन वाटर बर्ड्स सेंसस किया जा रहा है। जिला वन एवं पर्यावरण संरक्षण पदाधिकारी आदित्य नारायण की देखरेख में जिले के तीन महत्वपूर्ण जलाशयों सीतारामपुर डैम, पालना डैम और चांडिल डैम में एशियन वाटर बर्ड्स सेंसस किया जा रहा है।
बीते 8 जनवरी से 13 जनवरी तक किए जाने वाले उक्त सेंसस कार्य के तहत स्थलीय पक्षी प्रेमी एवं प्रक्षेत्र के कर्मचारी के सहयोग से सर्वे एवं गणना का कार्य किया जा रहा है। जिसमें एवियन डाइवर्सिटी माइग्रेटरी इन एन अराउंड को लेकर जलाशयों तक पहुंचने वाले पक्षियों की गणना की जा रही है।