कोल्हान प्रमंडल स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी-2024 में लाभुकों के बीच हुआ 3 करोड़ 84 लाख 97 हजार की परिसंपत्तियों का वितरण…
किसान अपने मेहनत से आगे बढ़ें, सरकार हर कदम उनके साथ है: बादल पत्रलेख।…
सरायकेला संजय मिश्रा:
सरायकेला। काशी साहू कॉलेज सरायकेला में कोल्हान प्रमण्डल स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी-2024 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग मंत्री बादल पत्रलेख एवं विशिष्ठ अतिथि के रुप में झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन, सिंहभूम सांसद श्रीमती गीता कोड़ा, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने अपने सम्बोधन से कार्यक्रम में उपस्थित सभी अथितियों का स्वागत किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास से किसान के आय में वृद्धि एवं महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बेहतर कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान की खेत तक सिंचाई की व्यवस्था करना, उन्हें विभिन्न सहायक उपकरणो एवं ससमय बीज उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता में है।
सरकार किसान के हित में कार्य करते हुए ऋण माफ़ी योजना के तहत हजारों किसानों को लाभ प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार अंतिम पायदान पर खड़े योग्य व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने हेतू लगातार तीसरे चरण में आपकी योजनाओं आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित कर पंचायत स्तर पर लोगों की समस्याओं का निराकरण तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत आवेदन प्राप्त कर लाभ प्रदान किया जा रहा है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि आज बदलते मौसम के प्रकोप के पश्चात भी किसान मित्रों की भारी उपस्थित दर्शाती है कि आप कितने जागरूक और कितने उत्सुक है। उन्होंने कहा कि किसान के घर में पानी टपक रहा होता है और तब भी किसान दुखी ना होकर ख़ुश होता है कि उनकी खेती की फ़सल अच्छी होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसान के हित में कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। किसान अपने मेहनत से आगे बढ़े सरकार हर कदम उनके साथ है। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आज आयोजित किसान मेले में विभिन्न तकनीको से किसान की उपज को देखकर मन में ख़ुशी हुई है कि आज के युग में किसान नई तकनीकों का उपयोग कर रहें है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत कुल लगभग 3 करोड़ 84 लाख 97 हजार की परिसम्पातियों का वितरण किया गया। इसके पश्चात मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा विभिन्न विभाग अंतर्गत लगाए गए स्टॉलों का भ्रमण कर योजनाओं की जानकारी ली गई।मौक़े पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराइबुरू, जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, जिला योजनाओं पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला भु अर्जन पदाधिकारी एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी सहित विधायक प्रतिनिधि सानंद आचार्य एवं कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों से आए प्रगतिशील किसान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।