जिले के सहायक अध्यापक अपनी मांगों को लेकर आगामी 28 से 30 दिसंबर तक करेंगे मुख्यमंत्री आवास घेराव…
सरायकेला: संजय मिश्रा
सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर जिले के सहायक अध्यापक आगामी 28 से 30 दिसंबर तक प्रदेश स्तर पर रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसकी तैयारी को लेकर मोर्चा के विजय लेंका की अध्यक्षता में कुदरसाई नया बस स्टैंड परिसर में जिला स्तरीय बैठक की गई।
जिसमें प्रदेश स्तरीय आह्वान पर मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम के तैयारी की प्रखंड वार समीक्षा करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों के सहायक अध्यापक शामिल होंगे। बैठक में मुख्य रूप से पूस्तम हजाम, सुभाष महतो, करमु महतो, जयराज दास, राखो हरि रजक एवं गनसा मुर्मू सहित अन्य मौजूद रहे।
