दो दिवसीय मेले के समापन पर विधायक दशरथ गागराई ने विजेताओं को किया पुरस्कृत; आयोजित संस्था की ओर से वृद्धजनों को दिए गए नि:शुल्क चश्मा…
सरायकेला संजय मिश्रा:
सरायकेला। युवा जागृति क्लब, रेंगोगोडा एवं श्री साईं सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता सह मेला के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई उपस्थित हुए। इस अवसर पर उपस्थित लोगों द्वारा स्थानीय कंपनी श्री सीमेंट कंपनी की मनमानी को लेकर हो रही परेशानियों से अवगत कराया।
लोगों ने बताया कि विगत तीन-चार माह से श्री सीमेंट कंपनी ने अपने मालवाहक रेलगाड़ी को महालीमुरुप रेलवे स्टेशन परिसर में खड़ा कर रखा है। जिसके कारण रेल ट्रैक पार कर आवाजाही करने में यात्रियों के साथ-साथ क्षेत्रीय जनमानसों को प्रतिदिन परेशानियां उठाना पड़ रहा है। रेलगाड़ी के नीचे से प्रतिदिन हजारों लोग जान जोखिम में डालकर आर-पार हो रहे हैं। रेलवे पुल के नीचे से एक सड़क गुजरती है, जो सरायकेला जिला मुख्यालय से चार पंचायतों के लोगों को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है।
कंपनी के निर्माण के दौरान उक्त सड़क पर कंपनी द्वारा खुदाई की गई थी, जिसके कारण सड़क पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल के नीचे से वाहन चालक जोखिम उठा कर आवाजाही करते हैं। इस संबंध में कई बार कंपनी को क्षेत्रीय लोगों के द्वारा मरम्मति करने की अपील की गई, लिखित ज्ञापन भी कंपनी प्रबंधन को दिया गया, परंतु किसी तरह की कार्रवाई कंपनी प्रबंधन की ओर से नहीं किया गया है, जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में काफी रोष है।
जिस पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि वे स्वयं व्यक्तिगत रुचि लेते हुए दो-तीन दिनों के अंदर रेल महाप्रबंधक से इस संबंध में बात करेंगे। और रेल महाप्रबंधक से अनापत्ति प्राप्त हो जाने के बाद यदि श्रीसीमेंट कंपनी टूटी सड़क एवं पुलिया का जीर्णोध्दार नहीं करती है तो अपने विधायक फंड से राशि खर्च करते हुए उक्त समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा। मौके पर उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण करते हुए उनकी हौसला अफजाई की।
साथ ही श्री साईं सेवा संस्थान, रेंगोगोड़ा की ओर से अंधापन से पीड़ित कुल 250 वृद्धि जनों को नि:शुल्क चश्मा उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम के दौरान युवा जागृति क्लब रंगोगोड़ा के अध्यक्ष जितेंद्र महतो, श्री साईं सेवा संस्थान के संरक्षक घनपत महतो, कार्तिक महतो, ग्राम प्रधान दिलीप प्रधान, डॉ जगदीश प्रसाद महतो, शिक्षक गणेश महतो, सदानंद सतपति, अशोक महतो, जगबंधु प्रधान, भोलानाथ प्रधान, पवन प्रधान के साथ क्षेत्र के गणमान्य शिक्षाविद उपस्थित रहे।