चमघाटी में दो दिवसीय आयुर्वेदा प्रशिक्षण का कार्यक्रम वेदालेक्स कंपनी के ग्लोबल स्टार डॉ पारसनाथ उराँव के द्वारा आयोजित किया गया…
राँची/ अनगड़ा (अर्जुन कुमार )। गुरुवार को वेदालेक्स वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट आयुर्वद संथान जो जयपुर की कंपनी है जिसका अपना हॉस्पिटल और आयुर्वेद मैनुफैक्चरिंग प्लांट है जिसके संस्थापक एसवीर सिंह के दिशा निर्देश अनुसार राजाडेरा पंचायत चमघाटी में दो दिवसीय आयुर्वेदा प्रशिक्षण का कार्यक्रम वेदालेक्स कंपनी के ग्लोबल स्टार डॉ पारसनाथ उराँव के द्वारा आयोजित किया गया
जिसमें आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति द्वारा लोगों को बीमारी का इलाज और लोगों को स्वस्थ रहने की प्रशिक्षण दिया गया साथ ही बेरोज़गारों को रोजगार से जोड़ने के लिए हॉस्पिटल खोलने की चर्चा की गई, इसे क्षेत्र में हॉस्पिटल खुलने से आयुर्वेद की उपयोगिता पर बल मिलेगा जिससे लोगों में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता ज्यादा बढ़ेगी और स्वास्थ्य क्रन्ति में बढ़ोतरी होगी तभी हमारा देश स्वास्थ भारत और समृद्धि भारत की ओर अग्रसर होगा । श्री उरांव ने कहा झारखंड में वेदालेक्स वर्ल्ड क्लास संस्थान के माध्यम से हजारों बेरोज़गार युवक युवतियों को रोजगार से को जोड़ा जा चुका है और आगे भी ये प्रकिया जारी रहेगा
मौके पर झारखंड, बंगाल, बिहार छत्तीसगढ़ से कई लोग मौजूद रहे जिसमें पवन कुमार राय,राजेश सिंह,मनोज गोप,आएडीशन केरकेट्टा, सजल मंडल,सोमनाथ मिश्रा, पुलक भाठाचर्य, सरवन करमाली,शिबू सोरेन महतो,अमर बेदिया,देव कुमार गोप,दिनेश बड़ाईक, अमर बेदिया,सुनील भुयाँ, महीराम लोहरा, सुरेश महतो एवं कोलेश्वर महतो शामिल है ।
Related posts:
