Spread the love

तुपूदाना डुंगरी चौक पर धूमधाम से मनाई गई बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती

राँची : तुपूदाना डुंगरी अंबेडकर चौक पर नायक समाज युवा कल्याण समिति, झारखंड के तत्वावधान में एवं कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश नायक के नेतृत्व में भारतीय संविधान के शिल्पकार, सामाजिक समरसता के अग्रदूत, ज्ञान के प्रतीक, परम पूज्य डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती बड़े ही उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस भव्य अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए  मुकेश नायक ने कहा, “बाबासाहेब केवल एक व्यक्ति नहीं, अपितु एक विचारधारा हैं। वह विश्वरत्न, बोधिसत्व, समाज सुधारक, नारी उद्धारक एवं मानव अधिकारों के सजग प्रहरी रहे। आज का दिन हमें उनके दिखाए मार्ग—शिक्षा, संघर्ष और संगठन—पर चलने की प्रेरणा देता है।” उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से संविधान के मूल्यों का पालन करने तथा शिक्षित समाज निर्माण में सहयोग देने का आग्रह किया। इस गरिमामयी समारोह में पद्मश्री महावीर नायक की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गौरवपूर्ण बना दिया। साथ ही नायक समाज के अन्य गणमान्य सदस्यों जैसे रामकुमार राम, रौनक कुमार, सतिश तिर्की, अजय नायक, राजेंद्र राम, जगजीवन राम, एवं सुनिल बैठा सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर बाबासाहेब के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का समापन बाबासाहेब अम्बेडकर अमर रहें के जयघोष एवं सामूहिक संकल्प के साथ किया गया, जिसमें सभी ने सामाजिक समरसता, समानता और न्याय के सिद्धांतों पर दृढ़तापूर्वक चलने की प्रतिज्ञा ली।

You missed