Spread the love

चाकुलिया में धरम गाढ़ कल्चरल यूनिवर्सिटी द्वारा बाबा तिलका माझी की जयंती मनाई गई…

विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया: बाबा तिलका माझी धरम गाढ़ में रविवार को बाबा तिलका माझी धरम गाढ़ कल्चरल यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में देश के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका माझी की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर बाबा तिलका मांझी की मूर्ति का अनावरण बतौर मुख्य अतिथि देश परगना बैजू मुर्मू ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी रंजीत चाटीयाल शामिल हुए. इस दौरान सर्वप्रथम बाबा तिलका माझी जाहेर गाढ़ के नायके बाबा रघुनाथ मुर्मू ने पूजा अर्चना की.

कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि बैजू मुर्मू का गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया. देश परगना बैजू मुर्मू ने सर्वप्रथम झंडोत्तलन किया. इसके बाद बाबा तिलका माझी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. कमेटी द्वारा बैजू मुर्मू को पारंपरिक पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया. मंच को संबोधित करते हुए बैजू मुर्मू ने कहा कि बाबा तिलका मांझी भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी थे. युवा पीढ़ी उनकी जीवनी से प्रेरणा ले और उनके बताए मार्गों पर चले. युवा पीढ़ी यह व्यवस्था बनाए रखने का काम करे.

संथाल समाज एक सामाजिकता के साथ चलता है. इस मौके पर तालसा माझी बाबा दुर्गा चरण मुर्मू, 18 मोजा माझी बाबा विन्दे सोरेन, सुरेंद्र टुडू, संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी, जायरेत पंचानन सोरेन, तरप पारगाना पद्मावती हेंब्रम, झारखंड के एएसईसीए अध्यक्ष सुभाष चंद्र मांडी, झारखंड एएसईसीए के महासचिव शंकर सोरेन, समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार टुडू, महासचिव डोमन चंद्र हांसदा, सचिव जितेंद्र नाथ हेंब्रम, पीरु हांसदा, रामजीत बास्के, बलराम मांडी, हरिपद मुर्मू, ठाकुरदास मुर्मू आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed