Spread the love

सर्वे खतियान की कॉपी के एवज में कृष्ण नंदू चौधरी के द्वारा चार हजार रूपये मांगी गई थी…

धनबाद डीसी ऑफिस रेकर्ड रूम के बड़ा बाबू को 4 हजार रूपये नगद घूस लेते एसीबी ने रंगेहाथ पकड़ा…

धनबाद। ब्यूरो: धनबाद डीसी ऑफिस रेकर्ड रूम के बड़ा बाबू कृष्ण नंदू चौधरी को शनिवार दो सितंबर को चार हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथों दबोचा लिया। पूछताछ व आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद आरोपी क्लर्क को कोर्ट में पेशी के बाद धनबाद जेल भेज दिया गया।

Advertisements

डीसी ऑफिस में जिला अभिलेखागार के पद पर कार्यरत प्रधान लिपिक कृष्ण नंदू चौधरी को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया । एसीबी टीम उनके हीरापुर स्थित उनके आवास पहुंचे। आवास पर छानबीन के बाद । एसीबी की टीम उन्हें पुलिस स्टेशन ले गई। पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। एसीबी ने बताया कि मनियाडीह के उमेश सिंह से डीसी ऑफिस में कार्यरत प्रधान लिपिक कृष्ण नंदू चौधरी के द्वारा रिश्वत मांग की गई थी। उमेश ने घूस मांगने की शिकायत को लेकर एसीबी में आवेदन दिया था।

उमेश सिंह ने एसीबी को बताया था कि उनको सर्वे खतियान की कॉपी चाहिए थी। इसके लिए जिला अभिलेख कार्यालय में आवेदन दिया गया था। सर्वे खतियान के एवज में कृष्ण नंदू चौधरी के द्वारा छह हज़ार रुपये घूस की मांग की गई थी। लेकिन चार हजार रूपये देने का तय किया गया था। एसीबी द्वारा मामले की सत्यपन में लिपिक के खिलाफ घूस मांगने की शिकायत सही पायी गयी। इस संबंध में एसीबी पुलिस स्टेशन में प्रधान लिपिक कृष्ण नंदू चौधरी के के खिलाफ पीसी एक्ट में एफआइआर दर्ज की गयी। इसी क्रम में शनिवार को एसीबी टीम के ने जेल भेज दिया गया ।

Advertisements

You missed