Spread the love

बहरागोड़ा: नया वर्ष का जश्न मनाकर वापस लौटते क्रम में चौरंगी मोड़ में टोटो पलटने से 20 वर्षीय युवक हुआ घायल, रेफर

बहरागोड़ा (देबाशीष नायक) बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम चौरंगी मुख्य मार्ग होते हुए मेरूघाट से पिकनिक मनाना कर वापस होने के क्रम में टोटो पलटने से बहरागोड़ा कालियाडिंगा गांव निवासी हागरू गोप (20) युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया. जहां पर चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार के उपरांत स्थिति को गंभीर देखते हुए पीआरएम मेडिकल कॉलेज बरीपदा रेफर कर दिया गया. सूत्र से खबर मिली कि चार पांच युवक मिलकर नव वर्ष के उपलक्ष पर पिकनिक मनाने मेरुघाटी गए हुए थे. वहीं से लौटते वक्त चौरंगी मोड़ के समीप असंतुलित होकर दुर्घटना हुआ टोटो पलट जाने से युवक दुर्घटना का शिकार हो गया.

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…