बहरागोड़ा: पाथरा गांव में 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का समापन दधि मोहत्सव के साथ हुआ, उमड़ी भीड़
बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाथरा गांव में 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का समापन विधि विधान के साथ पूजा पाठ कर बुधवार को हुआ. इस दौरान 24 पहर व्यापी हरिनाम संकीर्तन मे मंगलवार को ब्रह्ममुहूर्त से हरिनाम संकीर्तन शुरू हुआ था. वही बुधवार को पुजारी ने पूजा अर्चना कर समापन की. जाहाँ पूजा अर्चना के लिए आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ी. जिसमें लोग पूजा अर्चना करके क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की. वहीं ग्रामीणों ने दधि महोत्सव के अवसर पर पूरे गांव मे ख़ुशहाल देखने मिला .वहीं दोपहर को महाप्रसाद का वितरण किया गया. हरिनाम संकीर्तन को सफल बनाने में सुशील पाईक, सत्यकिंकर जाना, जयदेव दिगार, दिबाकर नायक, बासुदेव जाना, प्रशांत मंडल, चंडी चरण जाना, मिटू जाना, सागर नायक, आदित्य भोल, साधु नायक व गांव के लोग जुटे हुए थे.
