Spread the love

बहरागोड़ा: खोड़ी मिट्टी खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से घटनास्थल पर 3 महिला मजदूर की हो गई मौत, 4 घायल महिला का चल रहा इलाज

 

(विश्वकर्मा सिंह) बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के माटिहाना पंचायत अंतर्गत कोकमारा गांव के समीप चाकुलिया-बहरागोड़ा मुख्य सड़क के किनारे खोड़ी मिट्टी खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से घटनास्थल पर 3 महिला मजदूर की मौत हो गई और 4 महिला घायल है. सभी घायल महिलाओं का इलाज बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. सभी मजदूर महिलाएं  भूतिया पंचायत के पानियाखुंदर गांव निवासी है. तत्काल सूचना पाकर बहरागोड़ा थाना प्रभारी विकास कुमार व बहरागोड़ा अंचल अधिकारी भोले शंकर महतो मौके पर पहुंचे. उन्होंने जेसीबी मंगवाकर घायलों तथा मृतकों को मिट्टी से बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार खोड़ी मिट्टी घर के लेपन कार्य में प्रयुक्त होने के लिए प्लास्टिक के बोरे में भरकर ले जाने के लिए खुदाई की जा रही थी. इस दौरान अचानक मिट्टी का ढेर मजदूरों के ऊपर गिर गया. इस घटना से कई 3 महिला मजदूर मिट्टी के नीचे दबकर मर गई और 4 महिला घायल हो गई.

You missed