बहरागोड़ा: बनकटिया जंगल में 22 हाथियों का दल पहुंचा, एक हथिनी ने बच्चे को दिया जन्म
(विश्वकर्मा सिंह) गोपालपुर पंचायत अंतर्गत बनकटिया जंगल में 22 हाथियों का दल पहुंच गया है. हाथियों की दस्तक से जंगल से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हाथियों का दल बनकटिया जंगल रेंज में अलग-अलग दल में घूम रहे हैं. मिली सूचना के अनुसार बनकटिया के पास एक हथिनी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. अब दूसरे हाथी वहां से हिलने का नाम नहीं ले रहे है. शनिवार को गांव के धान जमीन पर हाथियों का दल घुसकर तहस नहस किया है. दहशत की वजह से ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हो गए हैं. वन विभाग ने ग्रामीणों को करीब नहीं जाने की बात बताई है. वहीं ग्रामीणों को अलर्ट रहने भी कहा है.कुछ दिनों पहले हाथी कई घरों को तोड़ चुके हैं. हाथी कभी भी गांव पहुंच जाते हैं और भारी नुकसान पहुंचाते हैं. अभी 22 हाथियों का दल विचरण कर रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा वन विभाग की टीम हाथी खदेड़ने आते तो है लेकिन वन विभाग की टीम जाते ही हाथी पुनः गांव में आ जाते हैं.