बहरागोड़ा: मोहर्रम को लेकर बहरागोड़ा थाना परिसर में हुई बैठक…
बहरागोड़ा: देवाशीष नायक : सोमवार को बहरागोड़ा थाना परिसर में होने वाले मोहर्रम तोहार को देखते हुए शांति समिति का बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें अधिकारियों द्वारा समिति के सदस्यों को कई सारे दिशा निर्देश दिए. वहीं विशेष कर सोशल मीडिया में पहले अफवाहों को ध्यान न देने की बात कही गई.
बैठक की अध्यक्षता डीसीएलआर नीट निखिल सुरीन ने किया. इस दौरान बैठक में बीडीओ केशव भारती, सीओ भोला शंकर महतो, थाना के पुलिस अवर निरीक्षक और शांति समिति के सदस्यों उपस्थित थे. बीडीओ केशव भारती ने कहा इस मोहरम त्यौहार शांति पूर्ण तरीके से मनाए। किसी प्रकार सोशल मीडिया पर भड़काऊ खबरों पर न जायें.आपसी भाईचारे के साथ मोहरम त्योहार मनायें.
सीओ भोला शंकर महतो ने कहा कि किसी पर्व को शांति से मनाने पर आत्मा भी शांति होती है. किसी प्रकार की भेद भाव से विचलित न हो कर अच्छे से पर्व मनाये. इस मौके पर बाप्तू साहू, दिलीप साहू,आदित्य प्रधान,असित मिश्रा, राजकुमार कर,तरुण मिश्रा, पानसरी हंसदा, स्वपन महतो,मदन मन्ना,मिंटू पाल,अभिजीत जाना,मकसूद अंसारी ,खलील खान,अब्दुल कायम,जब्बर खान,रहीम खान, अजीम उद्दीन,तापस महापात्र, बापी प्रधान, हिमांशु सोम,पार्थ दास आदि समेत शांति समिति के अनेकों सदस्य उपस्थित थे.