Spread the love

बहरागोड़ा: सीपीआईएम प्रत्याशी स्वपन कुमार महतो ने विधानसभा चुनाव को लेकर किया बैठक, मांगा वोट

बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) बहरागोड़ा विधानसभा के सीपीआईएम प्रत्याशी स्वपन कुमार महतो ने विधानसभा चुनाव को लेकर बहरागोड़ा मुख्य बाजार अवस्थित देव वाटिका मे बैठक किया. इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए प्रत्याशी स्वपन कुमार महतो ने बताया कि वामपंथी दल खास करके कम्युनिस्ट पार्टी चुनाव को पर्व के रूप में नहीं लेता है. वामपंथी दल चुनाव को एक लड़ाई और संघर्ष के रूप में लिया जाता है और यह लड़ाई और संघर्ष हम लोग एक-एक मजदूर एक-एक किस से लेकर के सब कोई मिलकर हम लोग यह चुनाव लड़ते हैं. उसका रुपया का कंट्रीबुषण उसका चंदा कोई पार्टी को सहयोग राशि देना और इस राशि से हम लोग चुनाव लड़ते हैं चुनाव में ना किसी माफिया से हम लोग रुपया लेते हैं नहीं किसी कारपोरेट जगत से हम लोग रुपया लेते हैं. हम लोग इस ढंग से चुनाव लड़ते हैं की जनता के द्वारा दिया हुआ जो धन है उसे धन का ही हम लोग यहां इस्तेमाल करते हैं. यह पहली बात है दूसरी बात है कि हम लोगों का यहां सबसे बड़ा उद्देश्य स्वास्थ्य और बेरोजगारी शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड सबसे निचले स्तर पर है पूरे देश में 28वां स्थान है. झारखंड का और गरीबी के मामले भी आता समाज थाने पहले तो यहां बेरोजगारी एक बड़ी समस्या और बेरोजगार लोग खास करके जुगाड़ और अभी ड्यूटी भी यह लोग को जाना पड़ रहा है. दूसरा प्रॉब्लम्स में सिर्फ मजदूरी करने के लिए तो इसका काम से कम बंद होना चाहिए बेरोजगारी खत्म होना चाहिए. झारखंड में रोजगार का इतना सृजन है रोजगार देने का इतना उपाय है लेकिन यह झारखंड आज जिस उद्देश्य से बना था वह उद्देश्य से भटक गया है और लोखंड में परिवर्तित हो गया है कि सिर्फ लूट का राज बनाकर के हार गया है छोटे से लेकर के बड़े नेता तक लूट में शामिल है और लूट मचा रहा है इसलिए हम लोग स्वस्थ के मामले में थोड़ा बोल देते हैं कि आज हम लोगों को शर्मिंदा होना पड़ता है दूसरे प्रोविंस में जब हम लोग जाते हैं उड़ीसा में कि आप लोगों के वहां क्या स्वास्थ्य व्यवस्था है मेडिकल कॉलेज है वहां हमेशा यह दिखा देता है कि आप लोग का राज में क्या यह नहीं है तो हम लोग बोलते हैं कि नहीं है भाई सरकार चला है सिर्फ लूटमचा के रखा है तोऐसा ही को स्वास्थ्य के मामले में यहां सुधार होना चाहिए स्वास्थ्य के लिए हम लोग लड़ाई लड़ेंगे संघर्ष करेंगे शिक्षा के लिए लड़ाई लड़ेंगे संघर्ष करेंगे और पूरे कोल्हान में एकमात्र पैकेज ब्लॉक है बहरागोड़ा कृषि प्रधान ब्लॉक है लेकिन किसानों को उचित मूल्य नहीं मिलता है और किसानों को उचित मूल्य नहीं दिया जाता है उसको उसका जो फसल का दाम और 6 महीना में मिलता है इसलिए किसान अपना अप्प खो चुका है और वह लोग कौन-कौन दम पर अपना फसल को बेचने के लिए बंद हो जाता है इसलिए इस पर सुधार होना चाहिए और उसके साथ हम लोग यह भी बताएंगे नेशनल हाईवे नेशनल हाईवे का जो सर्विस रोड है यह सर्विस रोड प्रत्येक साल जब से नेशनल हाईवे फोरलेन बना है यह सर्विस रोड प्रत्येक साल खत्म हो जाता है इस सर्विस रोड को कभी रिपेयर नहीं होता है और इस सर्विस रोड को नए सिर से बनाया जब तक नहीं जाएगा तब तक किसी भी प्रकार का ध्यान समस्या का समाधान नहीं होगा सिर्फ लूट के लिए बनाया जाता है तो साथी हम लोग आने वाला दिन में सीपीएम पार्टी कम पार्टी के नेतृत्व में सीपीएम पार्टी के दिशा निर्देश पर हम लोग एक लंबी लड़ाई और बहुत बड़ा संघर्ष करने जा रहे हैं.

You missed