Spread the love

बहरागोड़ा: डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने किया दीवार लेखन, युवाओं से युवा आक्रोश रैली में भारी संख्या में शामिल होने की अपील

बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) बहरागोड़ा के कालियाडांगा चौक में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने भाजयुमो द्वारा आयोजित दीवार लेखन अभियान का नेतृत्व किया गया. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा की यह समय हमारे अधिकारों के लिए खड़े होने का है. रांची में आयोजित युवा आक्रोश रैली में भारी संख्या में शामिल होकर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जताएं.

युवा आक्रोश रैली के लिए अपील:
डॉ. गोस्वामी ने दीवार लेखन के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया और उन्हें आगामी कल शुक्रवार को रांची में आयोजित युवा आक्रोश रैली में भाग लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा यह रैली सिर्फ एक प्रदर्शन नहीं है, यह हमारे अधिकारों की लड़ाई है. इस रैली से हम हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करेंगे.

दीवार लेखन अभियान का उद्देश्य:
भाजयुमो बहरगोड़ा मंडल द्वारा चलाए गए इस दीवार लेखन अभियान का उद्देश्य युवाओं के अधिकार और रोजगार के मुद्दों पर युवाओं को जागरूक करना था. इस अभियान के जरिए युवाओं को रैली में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे सरकार पर दबाव बनाया जा सके.

हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन:
भाजयुमो का कहना है कि यह रैली सरकार के खिलाफ एक निर्णायक संघर्ष का प्रतीक बनेगी और हेमंत सोरेन सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी.

इस कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, बरिष्ठ नेता रंजीत बाला, श्रीबट्स घोष, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हेमकांत भुइयां, भक्तिश्री पांडा, उत्पल पैरा, मिंटू नायक, दीपांकर साव, महादेब बैठा, काबिंद्रानाथ कुंडू, नयन कर, काजल महाकुड़, मीनाक्षी जेना, डोली मुर्मू, अर्चना दास, शुक्ला घोष, गोपाल साव, पिकलू घोस, ननिगोपाल साव, दिबाकर शर्मा, दुर्गा गिरी, टुना नायक आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed