Spread the love

बहरागोड़ा: बिजली विभाग की लापरवाही से 300 घरों में 25 घंटे तक रही बिजली गायब, उमस भरी गर्मी में लोगो का हाल बेहल

(विश्वकर्मा सिंह) बहरागोड़ा प्रखंड के खांडामौदा गांव में करीब 300 उपभोक्ता के घर में बीते गुरुवार दोपहर एक बजे से शुक्रवार दोपहर एक बजे तक 24 घंटे बिजली गायब थी. इस समस्या को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने बहरागोड़ा पावर हाउस में जाकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया की गुरुवार को बिना आंधी तूफान के भी 25 घंटे तक बिजली काटना कहां तक उचित है. ग्रामीणों का यह भी कहना है की बीते कुछ महीना पहले खांडामौदा गांव को बिजली विभाग द्वारा जगन्नाथपुर पावर हाउस के अधीन बिजली मिलता था तब सब कुछ ठीक था. लेकिन बिजली विभाग द्वारा अचानक बहरागोड़ा पावर हाउस के अंदर खांडामौदा गांव को जोड़ दिया गया. उसी दिन से गांव के करीब 300 उपभोक्ता आनियमित बिजली काटने से परेशान है . ग्रामीणों ने कहा की गांव में गाजन उत्सव आयोजित हो रहा है. इस सिलसिले में गांव के हर घर में मेहमान आए हैं. लेकिन बिजली नहीं रहने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दरमियान ग्रामीणों ने बिजली विभाग से खांडामौदा के दो लाइनमैन सिदो कुमार व मकड़ो कुमार को लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए बदलने के लिए मांग किया है.

Advertisements
Advertisements

बिजली काटने का कुछ भी संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने बिजली विभाग के एसडीओ को संपर्क किया. एसडीओ द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि खांडामौदा गांव को जल्द ही जगन्नाथपुर पावर हाउस के अधीन जोड़ दिया जाएगा उसके बाद सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा.

इस मौके पर शशांक शेखर पाल, बिनायक गीरि, नीलेश बेरा, कमलेश बेरा, देबसिस बेरा, देबाजन बेरा, गधाधर नायक, छोटू मुंडा, देबासिस सीट, सत्यवार्ता बेरा, भास्कर बारीक आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed