बहरागोड़ा: गाम्हारिया मे मनाया जा रहा है लक्ष्मी पूजा का उत्सव
बाहरगोड़ा {देवाशीष नायक} प्रखंड क्षेत्र के साकारा पंचायत अंतर्गत गाम्हारिया में लक्ष्मीपूजा के अवसर पर बुधवार विगत रात महालक्ष्मी व्रत सुहागिन महिलाओं ने विधिविधान से पूजा अर्चना किया.
महिलाओं ने हाथी पर विराजित माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर अपने घर परिवार की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की. वहीं सुबह से महिलाओं ने घर में तरह-तरह के पकवान बनाकर पूजन की तैयारी की. विधि विधान से पूजा करने पर मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करती है.पूजा के संबंध में गाम्हारिया लक्ष्मी समिति ने बताया कि यहां पूजा का आयोजन सदिओं से चलते आ रही है. तभी से माँ लक्ष्मी की पूजा श्रद्धालुओं द्वारा घर में सुख-शांति की कामना को लेकर प्रत्येक वर्ष पूजा का आयोजन किया जाता है. वहीं पूजा को सफल बनाने में कमिटी के लोग जुटे हुए है.उधर गाम्हारिया में गुरुवार को दोपहर में हजारों लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. वही रात को संस्कृत अनुष्ठान आयोजित की गेइ.
