बहरागोड़ा पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर चलाया जागरूकता अभियान, दुकानदारों को सीसीटीवी लगाने का दिया निर्देश
बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) वरीय पुलिस अधीक्षक जमशेदपुर के आदेशानुसार बहरागोड़ा पुलिस प्रशासन रविवार को द्वारा पूरे बहरागोड़ा बाजार क्षेत्र का परिभ्रमण कर सभी दुकानदारों को अच्छे गुणवत्ता वाले पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु जागरूक किया गया. इस दौरान पुलिस द्वारा लोगो को सीसीटीवी कैमरे के रिकॉर्डिंग कम से कम 15 दिन तक सुरक्षित रखने के लिए आदेश एवं कई सारे महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया. साथ ही बताया की ज्वेलरी दुकान दवा दुकान पेट्रोल पंप होटल बैंक एटीएम कपड़ा दुकान सहित सभी अन्य दुकानों में लगाना अनिवार्य बताया गया.
