बहरागोड़ा: शीतला अष्टमी के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान का हुआ आयोजन, 108 कलश यात्रा निकली
(विश्वकर्मा सिंह) बहरागोड़ा प्रखंड ने पारुलिया पंचायत अंतर्गत गुरुरसाईं गांव में मंगलवार से शीतला अष्टमी को लेकर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इस धार्मिक अनुष्ठान के पहले दिन में लालसाई गांव के बड़ा तालाब से पंडितों द्वारा पूजा पाठ कर करीब 108 महिला, युवती तथा पुरुषों ने मिलकर शामटोला, लालसाई, मंगलटोला, पारुलिया होते हुए लगभग 3 किलोमीटर पैदल चलकर स्थानीय संकीर्तन मंडली, बेंड बाजे, शंख ध्वनी एवं जय मा शीतला की जय जयकारे के साथ मा शीतला मंडप प्रांगण तथा यज्ञ मंडप पर कलश स्थापना की गई. पुजारी भज हरि बटब्याल के शुद्ध मंत्रच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई. उक्त धार्मिक अनुष्ठान में कई मौजा के लोग शामिल हुए. धार्मिक अनुष्ठान में कलश स्थापना के बाद 33 कोटि देबि देवियों का आवाहन, संस्कार, हवन पाठ तथा आरती किया गया. कलश यात्रा के बाद महापूजा शुरू होने के कारण कई गांव के लोगों ने मंगलवार को अपने घरों में चूल्हे नहीं जलाएं. ग्रामीणों का मानना है कि शीतला अष्टमी मनाये जाने से पहले चूल्हा जलाना अनुचित है. रात में मंदिर प्रांगण परिसर में कीर्तन प्रस्तुत किया गया. कीर्तन सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी.
उक्त धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए सुमन मंडल, गौरांग नायक, प्रभात महापात्र, दीपू आईच, सचिदानंद नायक, बानीपद आईच, लितु आईच, बुबाई नायक, देबू महापात्र, माणिक दास, बापी आईच, पूजा महापात्र एवं गांव के युवा साथी उपस्थित थे.