Spread the love

बहरागोड़ा: विधानसभा चुनाव को लेकर बने चेकपोस्ट का वरीय अधिकारियों ने किया निरीक्षण

बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को जामसोला में बने चेकपोस्ट का वरिय पदाधिकारी जनरल ऑब्जर्वर रघुल पी, डीएसपी अजीत कुजूर, बीडीओ केशव भारती ने निरीक्षण किया. बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल तथा उड़ीसा सीमा क्षेत्र से मिलता है. जिसके मद्देनजर झारखंड सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं यह जांच पड़ताल सुचारू रूप से चले इसके लिए चेकपोस्ट में तैनाद अधिकारी एवं कर्मचारियों को कई सारे दिशा निर्देश दिए. इस मौके पर पुलिस बल के जवान तथा चेकपोस्ट कर्यरत अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.