Spread the love

समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ : विधायक मोहंती…

बहरागोड़ा (देवाशीष नायक)   बहरागोड़ा प्रखंड के चिंगड़ा पंचायत भवन और पाथरा पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार मोहंती ने उपस्थित हुए .

विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।विधायक ने कहा
पंचायत स्तरीय शिविरों में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉलों पर अबुआ आवास योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र निर्गत करना शामिल है ।

वन अधिकार पट्टा का वितरण तथा भूमि से संबंधित मामलों का निष्पादन भी किया जा रहा। इसके अलावा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को लेकर आमजनों के बीच फलदार पौधे का वितरण किया गया ताकि पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी सजग बने और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें।

मौके पर सीओ भोला शंकर महतो,गुरुचरण मंडी,जेई प्रताप मोहंती,जेई अभिजीत बेरा,मार्शल बास्के,अमर हांसदा,मिथुन कर,पंकज भोल,तारक घटवारी, रसराज टुडू,शहादत खान,सभी लाभुक आदि उपस्थित थे