नेताजी सुभाष चंद्र जयंती समारोह पर आतिशबाजी तथा दीप प्रज्वलित कर मेला का हुआ उद्घाटन
बहरागोड़ा(देवाशीष नायक):-बहरागोड़ा काली संघ मैदान में 14 वां नेताजी सुभाष जयंती समारोह समिति द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण कर तथा उनके चरणों पर पुष्प अर्पित कर 128वां जन्म जयंती मनाई गई.वहीं शाम 5 बजे मेला को उद्घाटन करने मुख्य अतिथि के रूप तौर पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण माहतो ने फीता काटकर तथा द्वीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. उन्होंने मंच को संबोधित करते हुए नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. साथ ही उन्होंने कहा कि नेताजी से प्रेरणा लेकर हम सभी को एक बेहतर राष्ट्र निर्माण के लिए आगे आना चाहिए.इस मौके पर बहरागोड़ा प्लस टू हाई स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया. कोमेटी के द्वारा कहा गया की यहां 9 दिनों तक लगातार संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मेला का भी आयोजन किया गया है. इस मेले में कई प्रकार के आकर्षणीय दुकानें लगाई गई है.मौके पर झूला,ब्रेकडांस, मौत का कुआं समेत छोटे छोटे बच्चों के लिए मिक्की माउस लगाया गया है.उक्त मेले को लेकर पूरे बहरागोड़ा को आलोक सज्जा से दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस मौके पर पुष्पांजलि कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य भूपति नायेक, मुखिया झुमारानी नायेक, अध्यक्ष रंजीत बाला,संयोजक चंडी चरण साव एवं आदित्य प्रधान, सचिव बाप्तू साव, कार्यक्रम प्रभारी देबाशीष दास, मनोज गिरी, उपदेष्टा कोमेटी के दिलीप कुमार साव,बनबिहारी साहू, संजय प्रहराज,मदन मन्ना,रामहरि बेरा, मिंटू नायक,माणिक रॉय, गोपेश ओझा,मिहिर दलाई, संदीप दुबे,राधागोबिंद भोक्ता, राजा पात्र ,सुमित माइती, राधा गोविंद भोक्ता, बनबिहारी साव, दीपंकर साव,विकाश मित्र आदि उपस्थित थे.