Spread the love

बेन्दा के ग्रामीण आज भी पेय जल को तरस रहें है, जलमीनार 3 बर्षो से बंद पड़ा …

बहरागोड़ा (देचाशीष नायक) बनकांटा पंचायत के बेन्दा गांव के लोग पीछले 3 बर्षो से पानी को तरस रहे है । वताय जा रहा है कि लगभग 30 परिवार के 160 लोग गांव में निवास करते हैं। जल मीनार खराब होने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण एक चापाकल से पूरे 3 बस्ती के लोग पानी पीते हैं । गांव में चापाकल के अभाव में बेन्दा गांव के लोग खेत के कुऑ से पानी पीने को मजबूर है । हलांकी गर्मी में यह कुऑ लोगों का साथ देना भी बन्द कर दिया ।

Advertisements
Advertisements

वही स्थानिय लोगों द्वारा विघायक को पेय जल की समस्या से अवगत कराया गया । जिससे लेकर विधायक समीर मोहंती बेन्दा गांव पहुंचे और 3 वर्षो से बन्द पड़े सर्वाजनिक जल मीनार को देखा और कहा की विधायक निधि से मोटर लगा कर चालू कर दिया जाऐगा । जिससे ग्रामीणों को पेय जल के लिए दुसरे गांव या खंतों से पानी नहीं लाना पड़ेगा…

मौके पर – झामुमो नेता मदन मन्ना,मुन्ना होता, सुभम राना, मिथुन कर ,मुखिया चौतान मुंडा,मुखिया पुरुसत्तम मुंडा,दसरथ माईती,देवाशीष पैरा,शीतल हेंब्रम,अमित कुइला,संजीव मंडी,मिथुन कर, उपस्थित थे

Advertisements