बहरागोड़ा: बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत मानुषमुड़िया मध्य विद्यालय में जागरूकता अभियान चलाया गया
बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुड़िया मध्य विद्यालय में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता अभी जान चलाया गया. मानुषमुड़िया मध्य विद्यालय में इसका उद्घाटन मुखिया राम मुर्मू ने किया.मुखिया ने कहा कि यदि माता-पिता कम उम्र में बेटियों को शादी करते हैं, तो उनपर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है. इसके तहत उन्हें जेल जाना पड़ सकता है. कहा कि माता-पिता बेटियों को बोझ समझते हैं तथा कम उम्र में ही अपनी बेटियों की शादी कर देते हैं. इससे बेटियों को बहुत परेशानी होती है. जन्म लेने बच्चे कुपोषण का शिकार हो जाते हैं. ऐसे बच्चे आगे चलकर कमजोर हो जाते हैं. माता भी कमजोर हो जाती हैं. इस तरह माता को बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि बच्चियां बाल विवाह के खिलाफ आवाज उठाएं. अपने पास-पड़ोस में होने वाले बाल विवाह को जागरूक कर उसे रोकें. बेटियां खूब पढ़ें .उन्होंने उपस्थित सभी बच्चियों को आज से ही बाल विवाह रोकने की प्रण लेने की बात कही तथा खूब पढ़ने को कहा.मौके पर शिक्षक दिपकंर महापात्र, प्रभात भोल, जयन्त घाटूयारी ,सरोज भोल, आंगनबाड़ी सेविका संगीता मंडल, गंगा रानी आदि उपस्थित थे.
Related posts:
