Spread the love

बहरागोड़ा : कालियाडिंगा चौक में फ्लाईओवर के नीचे स्थानीय लोगों ने कई तरह-तरह मुद्दे को लेकर सरकार के प्रति विरोध जताया

बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) बहरागोड़ा प्रखंड के कालियाडिंगा चौक में फ्लाईओवर के नीचे स्थानीय लोगों ने कई तरह-तरह मुद्दे को लेकर सरकार के प्रति विरोध जताया. साथ ही उपायुक्त के नाम पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन सोंपा. जिसमें राज्य में बढ़ते बेरोजगारी दर तथा दूसरे राज्य के लोगों का सरकारी नौकरी रद्द करना, स्थानीय नीति अभिलंब लागू करना, बहरागोड़ा एनएच 18 तथा एनएच 49 तीनों राज्यों की संगम स्थल पर बने जर्जर सर्विस रोड को आरसीसी किया जाए तथा अभिलंब उड़ीसा तथा पश्चिम बंगाल जाने वाले वाहनों के लिए अलग से मुख्य सड़क बनाया जाए. इस मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि एनएच द्वारा निर्मित जर्जर सड़क से स्थानीय लोगों को चलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए सरकार इसे अभिलंब दुरस्त करें साथ ही सरकारी नौकरियों के लिए अभिलंब स्थानीय नीति लागू करके ही नियोजन किया जाए. उधर सीपीआई(एम) के सपन कुमार महतो ने बताया कि राज्य 24 साल हो गया लेकिन यहां पर ठोस स्थानीय नीति नहीं बनने के कारण यहां की सरकारी नौकरियों में बाहरी लोगों का दबदबा बढ़ता जा रहा और यहां के युवा बेरोजगार होते जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल सहायक नगर निवेशक के पद में हुए निजुक्ति में बाहरी राज्यों के 80% लोगों का चयन होना दुर्भाग्य की विषय है. अतः इसे अभिलंब रद्द करके नियोजन नीति बनाकर ही पुनः बहाली किया जाए. इस मौके पर चितरंजन महतो, रंजीत बास्के, मंगल मुर्मू, बलिराम हांसदा, फागीराम टुडू ,सुबोध नायक, हितलाल बारिक, बाड़ा मुमू, आदि उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements