Spread the love

पश्चिम बंगाल सीमा सील 14 किलोमीटर वहानों की कतार, लोग बंगाल सरकार से नाराज….

बहरागोड़ा:(देवाशीष नायक) झारखंड पश्चिम बंगाल बॉर्डर बहारागोड़ से सटे चिंचड़ा में पश्चिम बंगाल सरकार के आदेश पर बुधवार सुबह करीब 10 बजे से बॉर्डर को सील कर दिया गया ।. बॉर्डर सील करने से एनएच 49 मुंबई कोलकाता मुख्य सडक पर पश्चिम बंगाल जाने वाले सभी ट्रक सडक पर खड़े है. ट्रकों की आवागमन बंद रहने के कारण चिंचडा बॉर्डर से खंडमौदा तक लगभग 14 किलोमीटर ट्रकों की लंबी कतार लग गई. सड़क जाम रहने के कारण ट्रक चालक परेशान हो रहे हैं.

Advertisements
Advertisements

इधर बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार का कहना है की कोलकाता में दुर्गा पूजा प्रारंभ आज से होगया है । आज महालया के कारण कलश यात्रा आयोजित हुई थी इसीलिए बॉर्डर की पुलिस को सील करने का आदेश दिया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा बंगाल पुलिस को आदेश दिया गया है दुर्गा पूजा तक विभिन्न समय में एन एच को जाम किया जा सकता है।
सडक जाम रहने के कारण ट्रक चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं वाहन चालक भूखे-प्यासे सड़क पर दिन गुजारने को विवश हैं.सड़क जाम में फंसे ट्रक चालक चिंतित है. उधर पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्री वाहन को सड़क जाम के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.जिससे लोग पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे है.

Advertisements

You missed