विधायक समीर मोहंती पर लगाया आरोप अबैघ घंधा और बालू माफियाओं को दे रहें हैं संरक्षण, पुलिस प्रसाशन कर रहे हैं सहयोग….
बहरागोड़ा (अरूण बारीक) – पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा विधान सभा के पूर्व विधायक कुणाल षांड़गी ने वर्तमान विधायक समीर मोहांती पर निशाना सादा । अपने कार्यलय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि विधायक अबैध तस्करी का संरक्षण दे रहे हैं। अबैध बालू कारोबार, ओवर लोडिंग भारी वाहनों का परिचालन, गैस कटिंग धंधों से सम्पर्क है ।
इस धंधों पर पुलिस-प्रशासन भी चुप है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भारी वाहन से माटिहाना-चाकुलिया सड़क पर एक व्यक्ति का जान चली गयी थी। इसके विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम किया था। ग्रामीणों ने भारी वाहनों का परिचालन बंद करनें की मांग की थी। इस पर कई दिनों तक भारी वाहनों का परिचालन बंद था। फिर से भारी वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है। उन्होंने ने प्रशासन से मांग किया कि पन्द्रह दिनों में माटिहाना-चाकुलिया सड़क पर भारी वाहनों का परिचालन बंद हो अन्यथा सड़क जाम किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बहरागोड़ा विधान सभा क्षेत्र में विकास नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा, विजली व्यवस्था भरभरा गयी है।
सत्ता पक्ष के विधायक होने के नाते सकारात्मक कार्य नहीं हो रहे है । पहले से स्वीकृत योजना ठप पड़ा है। एकल विद्यालय को चालू नहीं कर सका है। व्यवस्था में सुधार कोई सुधार नहीं हुआ। हमनें पिछले विधान सभा चुनाव का परिणाम को स्वीकार कर चुने गये विधायक को तीन साल तक परखने के लिए छोड़ा। जनता की आशा और आकांक्षा कहां तक पूरा हुआ। यह जनता समीक्षा करें । बहुत समय गुजर गया जनता अब पुछ रही है हमारे बहरागोड़ा पन्द्रह साल पिछले चला गया। जनता की इच्छा के अनुसार हर पंचायत का दौरा शुरू कर उनके आशा और आकांक्षा को जानूंगा। जनता की समस्याओं को लेकर समाधान के लिए प्रयास किया जायेगा।