
मुसाबनी में बसंती पूजा का आयोजन…
मुसाबनी:मुसाबनी नंबर 3 में सार्वजनिक बसंती पूजा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ,ग्रीन बॉयज क्लब मुसाबनी के द्वारा भव्य एवं आकर्षक पूजा पंडाल निर्माण कराया गया है। बेहतरीन विद्युत साज सज्जा श्रद्धालुओं को अपने और आकर्षित कर रहा है ।पूजा पंडाल में माता की विभिन्न रूप नौवा को दर्शाया गया है।
साथ ही नवरात्रि का भी पूजन नवमी 17 अप्रैल को होगी, साथी कन्या पूजा का भी आयोजन किया गया है। आज महाष्टमी पूजा है जिसमें मुसाबनी एवं आसपास के ग्रामीण महिला पुरुष अष्टमी पूजा में सम्मिलित होकर माता को प्रसाद चढ़ाएं,पंडित मुरारी मोहन मिश्रा, देवव्रत पांडा ,अमित महापात्र आदि द्वारा वैदिक मंचरण के साथ भक्ति भाव से माता बसंती देवी का पूजा अर्चना संपन्न कराया जा रहा है ।
इस बसंती पूजा को चेत्री दुर्गा पूजा भी कहा जाता है। कमेटी के संरक्षक सरदार राजू सिंह,अध्यक्ष अजीत कुमार मोहंती, महासचिव-जयंत घोष ,सचिव- सोनू श्रीवास्तव,संदीप पटनायक, संजय दल ,सुजीत दास, मीन बहादुर प्रवीर बारिक ,संजय पांडेय, सौरभ कुमार साहू, वीरेंद्र पांडे ,अर्चना मंडल, राजू सेनापति आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं।
