Spread the love

सरायकेला-खरसावां जिले में 112 पर हो रहा बेहतर काम : इंद्रजीत माहथा…

सरायकेला: संजय मिश्रा पुलिस महानिदेशक सह महानिरीक्षक झारखण्ड, रांची के निर्देशानुसार पुलिस उप महानिरीक्षक (एसटीएफ), झारखण्ड, रांची इन्द्रजीत माहथा द्वारा सरायकेला-खरसावां जिला अन्तर्गत डायल 112 के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत, पुलिस उपाधीक्षक (मु०) सरायकेला खरसावां सह डायल 112 नोडल पदाधिकारी, सीसीआर प्रभारी एवं कार्यालय में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी कर्मियों को रिस्पोंस टाईम को कम करने के साथ-साथ रिस्पांस की गुणवत्ता को सुधारने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

यहां बता दें कि पूर्व में 112 डायल पर कॉल आने पर करीब सात से आठ घंटे मामले को देखने में लगते थे। लेकिन अब 15 मिनट से आधा घंटा के भीतर ही 112 में फोन आने पर स्थानीय पुलिस रिस्पांस देती है। पुलिस मौके पर जाकर फोन करने वाले पीड़ित से पूरी जानकारी हासिल कर मामले का निष्पादन करती है। पुलिस उप महानिरीक्षक (एसटीएफ) इन्द्रजीत माहथा ने बताया कि जिले में जगुआर की टीम आपरेशन किस तरह से कर सकते हैं।

उसको लेकर एक बैठक कर समीक्षा की गई। इसके साथ ही प्रत्येक जिले में 112 को और बेहतर किया जाना है। उन्होंने बताया कि सरायकेला-खरसावां जिले में 112 पर अगर कोई कॉल आता है तो उसे आधा घंटा के अंदर ही निपटाने का प्रयास किया जाता है। पुलिस खुद घटनास्थल पर जा रही है और फोन करने वाले की समस्या के तुरंत समाधान कर रही है। इसके लिए जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायत का अहम भूमिका है।

Advertisements

You missed