माघी पूर्णिमा के अवसर पर 151 कलश स्थापन के साथ धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का शुभारंभ…
पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम के चौथे दिन भक्ति जागरण कार्यक्रम का किया जायेगा आयोजन…
काठीकुंड (झंटु पाल) :प्रखंड के तेलियाचक बाजार स्थित प्रसिद्ध बाबा सुंदर सिंह मंदिर प्रांगण में माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शनिवार को 5 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया। बड़ी नदी घाट से 151 कलश में जल भरकर कर गांधी चौक , दुर्गा मंदिर, हटिया पाड़ा होते हुए बाबा सुंदर सिंह मंदिर प्रांगण तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश स्थापना के साथ ही इस 5 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आरंंभ किया गया।
बता दे की दो दिवसीय अष्टम्याम यज्ञ के साथ रात्रि बंगला हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। वही 26 फरवरी को विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा वही 27 फरवरी मंगलवार रात्रि जागरण आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध भक्ति भजन गायिका कुमकुम बिहारी की कला टीम अपनी प्रस्तुति देगी।
अंतिम दिन बुधवार को झांकी के साथ राम दरबार का प्रतिमा विसर्जन के साथ कार्यक्रम का विधिवत संपन्न किया जाएगा। 5 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष फटक चंद्र वर्धन, सचिव बाबूराम मंडल, कोषाध्यक्ष दीपक मंडल, सदस्य राधेश्याम पांडे, बाबू सेन, अशोक कुमार दे, संजीव मंडल, सागर पाल, भीम दत्ता, गंगा पाल, सोहन कुमार, दीपांशु मंडल, सुमित भगत, नवीन रजक सहित अन्य अहम भूमिका निभा रहे है।