विकसित भारत-मोदी की गारंटी संकल्प पत्र सुझाव अभियान का जिले में हुआ शुभारंभ…
एक करोड़ देशवासियों के सुझाव से भारतीय जनता पार्टी जारी करेगी लोकसभा चुनाव-2024 का घोषणा पत्र: जेबी तुबिद…
सरायकेला: संजय मिश्रा । वर्ष 2047 में अपना भारत कैसा हो के साथ आगामी लोकसभा चुनाव-2024 का घोषणा पत्र भारतीय जनता पार्टी देश के एक करोड़ से अधिक लोगों के सुझाव के आधार पर तैयार करेगी। राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च की गई विकसित भारत-मोदी की गारंटी संकल्प पत्र सुझाव अभियान का जिले में शुभारंभ करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव, महामंत्री राकेश सिंह, मंत्री मनोज तिवारी, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी और मीडिया सह प्रभारी राजकुमार सिंह की प्रमुख उपस्थिति में अभियान का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि देश की आजादी का यह अमृत काल चल रहा है। और यह भारत के इतिहास का वह कालखंड है जब देश विकास में एक लंबी छलांग लगाने जा रहा है। जन-जन की आकांक्षाओं को सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक भाजपा के विकसित भारत संकल्प पत्र के आधार पर पहुंचने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी ने विकसित भारत-मोदी की गारंटी संकल्प पत्र सुझाव अभियान की शुरुआत की है।
जो आकांक्षा संग्रह अभियान कार्यक्रम जनता के समर्पण और विश्वास का प्रमाण होगा। इसके तहत एक करोड़ से अधिक देशवासियों के सुझाव के साथ भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव-2024 का घोषणा पत्र जारी करेगी। इसके लिए देश के 125 प्रमुख स्थानों पर विशेष समुदायों जैसे उद्योगपति, स्टार्टअप्स के फाउंडर, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं नेतागण संवाद करेंगे और विकसित भारत बनाने के लिए उनसे उनके सुझाव लेंगे। उन्होंने बताया कि देशभर में 500 एलईडी प्रचार वाहन चलाए जाएंगे। जो मोदी सरकार के विकास का संदेश गांव-गांव एवं गली-गली तक लेकर जाएगी। और साथ में जनता से उनके सुझाव भी एकत्रित करेगी।
मिस्ड कॉल नंबर 9090902024 और नमो ऐप के माध्यम से जनता अपने सुझाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में 6000 से अधिक सुझाव पेटियां लगाई जाएगी। जिम लोग अपने सुझाव डाल सकेंगे। यह पेटियां पार्टी के अन्य कार्यक्रमों और सभाओं में भी लगाई जाएगी। सभी प्रकोष्ठों द्वारा मिलकर जिला स्तर पर दो से तीन गोष्ठी के माध्यम से व्यावसायिक कोहार्ट के सुझाव एकत्रित करेंगे। इसके साथ ही विधानसभा में अपने व्यवसाय के व्यक्ति के साथ चार से पांच छोटी बैठकों में सुझाव एकत्रित किए जाएंगे। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा 10 लाख बूथों पर जनसंपर्क किया जाएगा। जिसमें वे नमो ऐप एवं मिस्ड कॉल नंबर के माध्यम से जनता से सुझाव एकत्रित करेंगे। इस अवसर पर सोहन सिंह, कृष्णा चंद्र राणा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।